Connect with us

जौनपुर

थानों में लगेंगे जेनरेटर और एसी, गर्मी से मिलेगी राहत

Published

on

जौनपुर। जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए पुलिस विभाग ने जनहित में बड़ा कदम उठाया है। अब जिले के सभी 29 थानों पर एसी और चार थानों पर जेनरेटर लगाए जाएंगे। यह निर्णय शासन स्तर से लिया गया है जिससे फरियादियों और पुलिसकर्मियों को राहत मिल सके।

चार थानों में पहली बार जेनरेटर की सुविधा
तेजीबाजार, खुटहन, पवांरा और नेवढ़िया जैसे चार थानों में अब तक जेनरेटर की व्यवस्था नहीं थी। यहां अब 10 किलोवॉट क्षमता वाले जेनरेटर भेजे जा रहे हैं, जिनकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपये प्रति यूनिट है।

सभी थानों में लगेंगे एसी
29 थानों में डेढ़ टन क्षमता के वोल्टास ब्रांड के एसी लगाए जाएंगे, जिसकी प्रति यूनिट कीमत लगभग 40 हजार रुपये है। ये एसी मुख्य रूप से कंप्यूटर कक्ष (टीएनएस सिस्टम) में लगाए जाएंगे जिससे कामकाज सुचारु ढंग से चल सके।

फरियादियों को मिलेगा सुकून
हर दिन थानों पर 500 से 1000 फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचते हैं। गर्मी और बिजली की कटौती से उनकी परेशानी बढ़ जाती थी। अब एसी और जेनरेटर की सुविधा मिलने से उन्हें राहत मिलेगी।

Advertisement

पुलिस लाइन से मिली पुष्टि
प्रतिसार निरीक्षक अनुपम सिंह ने बताया कि लखनऊ पुलिस कार्यालय से चार थानों के लिए जेनरेटर और सभी 29 थानों के लिए एसी भेजे गए हैं। जल्दी ही इन्हें इंस्टॉल कर दिया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa