गोरखपुर
थाना दिवस पर नहीं पहुंचे राजस्व विभाग के लोग
प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस से संबंधित मामलों को निपटाया
गोरखपुर। गोला थाना पर रोस्टर के अनुसार आयोजित होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस राजस्व विभाग के लोगों की अनुपस्थित में पूरी तरह फीका पड़ा रहा।फरियादी तो अपनी पीड़ा को लेकर इस कड़ाके की ठंड में बया कर न्याय के लिए थाने पर पहुंचे लेकिन राजस्व विभाग के न होने के कारण राजस्व सम्बंधित किसी भी मामलों का निस्तारण नहीं हुआ।कोतवाल गोला राहुल शुक्ला ने पुलिस से संबंधित आए मामलों का निस्तारण किया।
प्राप्त विवरण के अनुसार शासन के शनिवार को रोस्टर के अनुसार प्रत्येक थानों पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न होना था।कड़ाके की ठंड और तहसील गोला परिसर में क्षेत्रीय विधायक राजेश त्रिपाठी द्वारा गरीब असहाय दिव्यांगजनों में शासन द्वारा प्रदत्त कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन होने के कारण राजस्व विभाग के लोग समाधान दिवस पर उपस्थित नहीं हो पाए। जिसके कारण समाधान दिवस पूरी तरह फीका दिखा।
प्रभारी निरीक्षक गोला राहुल शुक्ला ने अपनी टीम के साथ पुलिस से संबंधित आए मामलों का गुण दोष के आधार पर निस्तारण किया।अन्य राजस्व से संबंधित मामलों को अगले समाधान दिवस पर प्रेषित करने का आदेश दिया।
