अपराध
थाना कोतवाली पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार
गाजीपुर। जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक वारंटी को गिरफ्तार किया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गाजीपुर के निर्देश पर जारी गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि मामला फौजदारी मुकदमा संख्या 1082/1998 (राज्य बनाम दशरथ साव) के तहत दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी संतोष कुमार, पुत्र स्वर्गीय सीताराम, निवासी चीतनाथ, थाना कोतवाली, गाजीपुर, के खिलाफ पीएफ एक्ट की धारा 7/16 के अंतर्गत मामला चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त संतोष कुमार (48 वर्ष) को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Continue Reading
