गाजीपुर
थाना अध्यक्ष ने घायल को अपनी गाड़ी से पहुंचाया जिला अस्पताल

पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
गाजीपुर। थाना मरदह के कोड़री गांव के 20 वर्षीय गोलू कुमार पुत्र स्वर्गीय दुर्जन राम को गांव के ही कुछ हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते बुलाकर दारू पिलाकर मारपीट की। यह घटना रविवार को करीब 7:30 बजे पिपनार गांव के पास हुई। हमलावरों ने गोलू कुमार को बेहोशी की हालत में कंचनपुर मोड़ के पास छोड़ दिया और फरार हो गए।
परिजन करीब 8:30 बजे घटना की जानकारी होने पर गोलू कुमार को उठाकर मरदह थाने पहुंचे। पुलिस ने घायल का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह में कराया। नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर किया।
लेकिन लगातार 3 घंटे तक कोई एंबुलेंस नहीं आने पर थाना अध्यक्ष तारावती यादव ने अपने प्रयासों से घायल को अपनी गाड़ी में बैठाकर जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं, मरदह पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।