जौनपुर
थानागद्दी पंचायत में बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर, प्रधान और पूर्व सचिव घेरे में

थानागद्दी (जौनपुर)। पंचायती व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई प्रशासनिक जांच में थानागद्दी ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। उपनिदेशक पंचायत अनिल कुमार सिंह द्वारा की गई जांच में ग्राम प्रधान रमाकांत मौर्य और पूर्व सचिव सौरभ दुबे की भूमिका संदिग्ध पाई गई। जांच में सामने आया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पंचायत को आवंटित 48 लाख रुपये की धनराशि का कोई स्पष्ट लेखा-जोखा उपलब्ध नहीं कराया गया। साथ ही, शेष बचे 94 लाख रुपये की कोई कार्ययोजना भी तैयार नहीं की गई है।
जांच के दौरान यह भी देखा गया कि अधिकारी जब ग्राम प्रधान और पूर्व सचिव से पूछताछ कर रहे थे, तो वे स्पष्ट उत्तर देने के बजाय उन्हें भ्रमित करते रहे। वर्तमान पंचायत सचिव सुशील कुमार ने जानकारी दी कि पूर्व सचिव सौरभ दुबे ने दो महीने बीत जाने के बाद भी कार्यालय का चार्ज नहीं सौंपा है, जिससे पंचायत के कार्यों में रुकावट आ रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आवश्यक दस्तावेज और फाइलें उपलब्ध न होने के कारण कई योजनाएं लंबित हैं।
उपनिदेशक पंचायत अनिल कुमार सिंह ने ग्राम प्रधान द्वारा दो वर्षों में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की, जिसमें उन्होंने कई खामियां पाईं। विशेष रूप से अंडरग्राउंड नालियों का निर्माण बिना किसी समुचित योजना के किए जाने को उन्होंने सरकारी धन की बर्बादी बताया। पंचायत भवन की जर्जर हालत और उचित रखरखाव न होने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिए।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार यादव, पंचायत सहायक संजय कुमार मौर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उपनिदेशक ने सफाई व्यवस्था पर भी नाराजगी जताई और मौजूद सफाईकर्मियों शकुंतला देवी व अमरनाथ को फटकार लगाते हुए साफ-सफाई बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।
जांच के बाद गांव में माहौल गर्म हो गया है। ग्रामीणों में पंचायत की कार्यशैली को लेकर गहरा आक्रोश है और उन्होंने खुले तौर पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि लाखों रुपये की योजनाएं केवल कागजों पर चल रही हैं जबकि जमीनी हालात जस के तस बने हुए हैं। प्रशासन ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं और संभावना है कि आने वाले दिनों में जांच और भी गहराई से की जाएगी।