Connect with us

वाराणसी

त्रिकूटा सेवा संस्थान द्वारा माधव शिक्षा संस्कार केंद्र (चाइल्ड लर्निंग सेंटर) के बच्चों और अभिभावक के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न

Published

on

वाराणसी। त्रिकूटा सेवा संस्थान द्वारा माधव शिक्षा संस्कार केंद्र चाइल्ड लर्निंग सेंटर की समीक्षा बैठक चौबेपुर थाना अंतर्गत ग्राम बर्थराखुर्द केंद्र पर रविवार को संस्था द्वारा संचालित की गयी, जिसमें ग्राम प्रधान सुनील, आर्मी मैन राहुल राज, श्यामलाल पाल और बैठक की अध्यक्षता श्रीमती प्रेमलता जी ने गया।

संस्था के काशी जनपद के चोलापुर ब्लॉक के बर्थराखुर्द गाँव के पंजीकृत शोषित, वंचित अभावग्रस्त वनवाशी बच्चों को संस्था द्वारा केंद्र को प्रदान किया गया। आवश्यक पाठ्या सामग्री 54 बच्चों को कॉपी, किताबें, ड्राइंग बॉक्स, बैग ग्राम प्रधान सुनील, श्रीमती प्रेमलता सिंह, राहुल राज बीएसएफ के जवान, श्याम लाल पाल विद्युत कर्मचारी उनकेे कर कमलों द्वारा बच्चों और उनके अभिभावक को वितरण किया गया। बर्थराखुर्द केन्द्र पर चलाये जा रहे व संस्था के द्वारा जन जागरण अभियान के विषय पे चर्चा हुई। बैठक का संचालन क्रांति सिंह ने किया।
इस दिव्य कार्य का श्रेय हृदेश कुमार पाण्डेय को है इसके लिए उनको को कोटी- कोटी धन्यवाद व आभार। इस कार्यक्रम मे रूपा, रेखा, वसुधा, आशा, तूफानी, तूफानी, पप्पू, अमरजीत, सतीश रहे। सभी लोगो का आभार केंद्र की अनुदेशक श्रीमति निधि सिंह ने किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa