मिर्ज़ापुर
“त्योहारों के दौरान शांति भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई” : मिर्जापुर पुलिस
पीस कमेटी बैठक में मिर्जापुर पुलिस का संदेश – “भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार”
मिर्जापुर। आगामी त्यौहार रमजान, ईद-उल-फ़ितर और होली के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर मिर्जापुर पुलिस द्वारा विभिन्न थानों और चौकियों पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने धार्मिक गुरुओं, समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्तियों और स्थानीय नागरिकों के साथ संवाद कर सुरक्षा और सौहार्द को प्राथमिकता देने की अपील की।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओ.पी. सिंह ने क्षेत्राधिकारी लालगंज अशोक कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद सरोज के साथ थाना ड्रमंडगंज में बैठक की। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव ने थाना जमालपुर में थानाध्यक्ष विजय कुमार सरोज, क्षेत्राधिकारी लालगंज अशोक कुमार सिंह ने थाना हलिया में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, और क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर ने थाना कछवां में थानाध्यक्ष रणविजय सिंह के साथ होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण किया।
बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं और समाज के सम्मानित व्यक्तियों को शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने का भरोसा दिलाते हुए, आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहारों को मनाने की अपील की गई। साथ ही, पुलिस अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त बनाने के निर्देश दिए।
मिर्जापुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की लगातार निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। अफवाह फैलाने या धार्मिक उन्माद भड़काने वाले तत्वों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई है। यदि कोई भी व्यक्ति त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ सख्त दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे।
मिर्जापुर पुलिस की इस सक्रियता से जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की दिशा में एक अहम पहल की गई है, जिससे नागरिक निडर और सुरक्षित माहौल में त्योहारों का आनंद ले सकें।