वाराणसी
तेल लदा अनियंत्रित पिकअप टैंकर पलटा
वाराणसी। चोलापुर क्षेत्र के गोला वाराणसी आजमगढ़ हाईवे मार्ग के पास शनिवार को दोपहर में तेल लदा मिनी टैंकर पलट गया। इस दौरान कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा।
जानकारी के अनुसार टाटा पिकअप टैंकर सड़क बनाने वाले तेल को लाद कर वाराणसी की तरफ जा रहा था गोला मोड़ पर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटने के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। टैंकर में लगभग पांच हजार लीटर तेल सड़क पर बहने लगा जिसको देखकर बाजार वासियों में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।


मौके पर पहुंचे चोलापुर पुलिस इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह मय फोर्स के साथ सक्रियता निभाते हुए सड़क के चारों तरफ आवागमन को रोकते हुए तेल को नाले में बहने के लिए खुलवाया। वहीं फायर ब्रिगेड के आने पर सड़क पर गिरे हुए तेल से दुर्घटना होने की संभावना को लेकर सड़क की धुलाई कराई गई।
