वाराणसी
तेलियानाला और रानी घाट पर दबंगों की मनमानी, प्रशासन मौन

वाराणसी। गंगा किनारे तेलियानाला घाट और रानी घाट पर दबंग नाव संचालकों की मनमानी चरम पर है। एक लाइसेंस पर तेरह नावें चलाई जा रही हैं, जिससे नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। लाइसेंसधारियों को धमकियां दी जा रही हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
घाट पर अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जहां शराब और मांसाहार की दावतें होती हैं। यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जाता है, और विरोध करने पर दुर्व्यवहार किया जाता है। दबंगों की टोटो चालकों से मिलीभगत होने से ठगी का तंत्र सक्रिय है।
स्थिति से तंग आकर नाव संचालकों ने पुलिस से लिखित शिकायत की है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। आरोप है कि पुलिस भी इन दबंगों से मिली हुई है। अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक मूकदर्शक बना रहता है या कोई ठोस कदम उठाता है।
Continue Reading