चन्दौली
तेनुवट के मुदित पांडेय बने जीएसटी इंस्पेक्टर, गांव में खुशी की लहर
सकलडीहा (चंदौली)। मेहनत और संघर्ष कभी बेकार नहीं जाती, इस बात को सच कर दिखाया है तेनुवट गांव निवासी मुदित पांडेय ने। उन्होंने एसएससी ग्रेजुएट लेवल (एसएससी सीजीएल 2024) की परीक्षा उत्तीर्ण कर जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर सफलता प्राप्त की है। उनके चयन से पूरे गांव में हर्ष और उत्साह का माहौल है।
मुदित पांडेय सकलडीहा पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और समाजशास्त्र विभाग के सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. हरिकृष्ण पांडेय के पौत्र हैं। उनके पिता नरेंद्र पांडेय बिहार में शिक्षक हैं। बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रखने वाले मुदित ने हाईस्कूल की शिक्षा सेंट थॉमस स्कूल, चंदौली से पूरी की। इसके बाद इंटरमीडिएट बीएनएस पब्लिक स्कूल, वाराणसी से करने के बाद चंडीगढ़ से बीटेक की डिग्री प्राप्त की। स्नातक के बाद उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में खुद को समर्पित कर दिया।
मुदित की इस उपलब्धि से उनके परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके दादा डॉ. हरिकृष्ण पांडेय, पिता नरेंद्र पांडेय, मां उषा पांडेय और बहन अंशिका सहित चंद्रधर दीक्षित, पंकज पांडेय, गौरव पांडेय, राजीव दीक्षित, अखिलेश पांडेय, प्रशांत पांडेय और हिमांशु पांडेय ने उनकी सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है।
मुदित पांडेय ने अपनी सफलता का श्रेय दादा के मार्गदर्शन और परिवार के समर्थन को दिया है। उनकी इस उपलब्धि ने गांव के युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्थापित की है।