Connect with us

गाजीपुर

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बालक की मौत, भाई गंभीर

Published

on

गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गाँव के पास वाराणसी–गोरखपुर हाईवे स्थित पेट्रोल पम्प से 50 मीटर दूर वाराणसी रोड पर मऊपारा से बाइक से एक युवक अपनी बहन व दो भांजों को उनके घर छोड़ने भीमापार जा रहा था। तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। जिससे मौके पर एक भांजे की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत बेहद गंभीर है।

उक्त दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सैदपुर कोतवाल ने तत्काल घायल बालक को सैदपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर द्वारा हालत गंभीर देख तत्काल वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस द्वारा मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

बता दें कि भीमापार निवासी बच्चेलाल भीमापार में गैस एजेंसी चलाता है। उसकी शादी देवकली के मऊपारा निवासिनी 35 वर्षीय संगीता देवी के साथ हुई है। संगीता अपने दो बेटे 9 वर्षीय शिवा व 11 वर्षीय सिद्धार्थ के साथ अपने मायके आई थी और शनिवार शाम को अपने ससुराल जा रही थी।

संगीता व उसके दोनों बच्चों को छोड़ने के लिए संगीता का भाई 28 वर्षीय इंद्रलेश कुमार पुत्र कैलाश राम बाइक पर तीनों को बैठाकर जा रहा था। एक बच्चा टंकी पर बैठा था, जिसके चलते वह काफी सावधानी से बाइक चला रहा था। अभी वह थाना क्षेत्र के नसीरपुर के पास स्थित पेट्रोल पम्प से 50 मीटर दूर वाराणसी–गोरखपुर हाईवे पर पहुंचा ही था कि तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।

वहीं टक्कर से बाइक पर बैठे बच्चे उछलकर हाईवे पर जा गिरे और सिर में बेहद गंभीर चोट लगने से शिवा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं सिद्धार्थ लहूलुहान हो गया। दोनों के सिर बुरी तरह से फट गए थे, वहीं नाक की हड्डी तक टूट गई थी।

Advertisement

घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई और कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंचे सैदपुर कोतवाल शैलेश मिश्रा मय पुलिस ने सभी को सैदपुर सीएचसी भेजा, जहां से डॉक्टरों द्वारा सिद्धार्थ की हालत गंभीर देख तत्काल वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं शिवा को मृत घोषित कर दिया गया।

इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शाम साढ़े 5 बजे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना की जानकारी होने के बाद परिजन रोते-बिलखते सैदपुर सीएचसी पहुंचे, जहां सभी के चीत्कार से कोहराम मच गया। वहीं अपनी आंखों के सामने बेटे की मौत देख मां व पिता बार-बार अचेत हो जा रहे थे। उनकी चीखें सुन हर कोई मर्माहत हो जा रहा था।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page