दुर्घटना
तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से अज्ञात व्यक्ति की मौत
वाराणसी। जनपद के राजातालाब थाना क्षेत्र में बीरभानपुर हाईवे पर शनिवार रात करीब 9 बजे एक अज्ञात व्यक्ति की तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक, हनुमान मंदिर के सामने सड़क पार करते समय मोहनसराय की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान पीछे से आ रहे दूसरे अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया और फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही राजातालाब चौकी इंचार्ज विपिन पांडेय और उप निरीक्षक प्रदीप पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का अनुमान है कि हाईवे पर काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए आए कुंभ यात्रियों के कारण जाम लगा था। संभवतः मृतक कोई बाहरी यात्री था, जो सड़क किनारे किसी दुकान से सामान लेने के बाद वापस सड़क पार कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ।