मऊ
तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
मऊ। मऊ जिले के हलधरपुर थानाक्षेत्र के मोलनापुर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक एक दूसरी बाइक से टकराकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दूसरी बाइक पर सवार लोग मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम लगभग 4 बजे सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बहरीपुर गांव के अंकित राजभर (22 वर्ष), मनोज और उसका एक साथी बाइक पर कहीं जा रहे थे। मोलनापुर के पास वे सामने से आ रही एक बाइक से टकरा गए और हादसे का शिकार हो गए।
हादसे में अंकित राजभर की मौत हो गई और मनोज तथा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक अंकित ने हेलमेट नहीं पहना था।
