Connect with us

गाजीपुर

तेज रफ्तार पिकअप पलटने से तीन गौवंशों की मौत, चालक गिरफ्तार

Published

on

गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र में एक बार फिर गौतस्करी का मामला सामने आया है। मंगलवार को बडेसर नहर पुलिया के पास 8 गौवंशों से लदी तेज रफ्तार मैजिक पिकअप (UP65 LT 7839) पलट गई, जिससे 3 गौवंशों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पशु तस्कर इन गौवंशों को बिहार ले जा रहे थे। हादसे के बाद 5 जीवित गौवंशों को कान्हा गौशाला भेज दिया गया। वाहन चालक पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था और उसने नंबर प्लेट खोलकर अंदर रख दिया था।

घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चालक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देशी तमंचा (315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

घटनास्थल पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार, स्टेशन चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह, कांस्टेबल अरविंद पाल सहित अन्य पुलिस और नगर पालिका कर्मी मौजूद रहे।

पिछले एक महीने में यह तीसरी बार है जब जमानियां कोतवाली क्षेत्र में इस तरह की गौतस्करी पकड़ी गई है। अगर वाहन न पलटता तो इसकी भनक तक नहीं लगती। आखिरकार, इस पूरे तस्करी नेटवर्क का जिम्मेदार कौन है ?

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page