जौनपुर
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्राओं को रौंदा, एक की मौत, दूसरी घायल
वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार से आ रहे सीमेंट-ईंट और बालू लदे ट्रैक्टर ने कोचिंग जा रही दो छात्राओं को रौंद दिया। इस हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी चचेरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि इलाकाई दरोगा पैसे लेकर आरोपी चालक को छोड़ने और शव को गायब करने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
सारनाथ थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी सोतीलाल की 15 वर्षीय बेटी गुड़िया प्रजापति इंटरमीडिएट की छात्रा थी। वह अपनी चचेरी बहन तनु प्रजापति के साथ प्रतिदिन कोचिंग पढ़ने जाती थी। बुधवार शाम लगभग 4 बजे दोनों बहनें साइकिल से सारनाथ क्षेत्र स्थित करियर ब्रिलियंट एकेडमी जा रही थीं।
इसी दौरान सारनाथ-फरीदपुर रोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बहनें सड़क पर गिर गईं और ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गईं। गुड़िया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तनु गंभीर रूप से घायल हो गई।

ब्लूटूथ लगाकर चला रहा था ट्रैक्टर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक हेमंत कुमार उर्फ शेखर, जो सुल्तानपुर का निवासी है, हादसे के वक्त कान में ब्लूटूथ लगाकर गाने सुन रहा था। गानों में खोए होने के कारण उसने सड़क पर साइकिल से जा रही छात्राओं को नहीं देखा। घटना के बाद वह मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया।
सूचना पाकर सारनाथ पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल छात्रा का इलाज जारी है।
परिजनों का आरोप – पैसे लेकर आरोपी को छोड़ने की कोशिश
हादसे की जानकारी मिलते ही मृतका और घायल छात्रा के परिजन मौके पर पहुंच गए। गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाकाई दरोगा आरोपी चालक से पैसे लेकर उसे छोड़ने और शव को गायब करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस दौरान परिजनों ने सारनाथ थाने पर भी हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। भीड़ ने सड़क जाम कर दिया और आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ी रही।
सारनाथ थाने के प्रभारी ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
