Uncategorized
तेज रफ्तार ट्रेलर ने नवदंपति को रौंदा, मौके पर मौत

मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र के गड़वा मोड़ पर मंगलवार की शाम करीब पौने छह बजे तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार नवदंपति की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय रिंकी सिंह अपने पति पवन कुमार सिंह (29) के साथ मायके पिलखी वरुणा गांव जा रही थी। पवन आजमगढ़ जिले के पूनापार गांव के निवासी थे।
जब उनकी बाइक राजमार्ग संख्या 34 पर पहसा बाजार के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों सड़क पर गिरकर तड़पने लगे और कुछ ही देर में दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पवन हेलमेट लगाए हुए था, लेकिन तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से वह भी जान नहीं बचा सका।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शवों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा।इस हादसे के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय लोगों का कहना था कि ट्रेलरों की लापरवाही और तेज रफ्तार से आए दिन हादसे हो रहे हैं। शाम के समय ट्रेलरों की संख्या अचानक बढ़ जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका और बढ़ जाती है।
हादसे के चलते पहसा बाजार से हलधरपुर तक करीब चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें बड़ी संख्या में ट्रेलर फंसे रहे।कुछ लोगों ने यह भी बताया कि ट्रेलर चालक अक्सर गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करते नजर आते हैं, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे पहले भी हलधरपुर बाजार में ट्रेलर की चपेट में आकर दो लोगों की जान जा चुकी है।