दुर्घटना
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहनों को कुचला, तीन की मौत

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के आदमपुर अकबर रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक भाई और उसकी दो बहनें शामिल हैं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौसेरी बहन को दवा दिलाने जा रहे थे
केराकत थाना क्षेत्र के पसेवा गांव निवासी अरुण कुमार (31) गुरुवार को अपनी बहन आरती (18) को बाइक से लेकर मीरपुर स्थित मौसा के घर गए थे। वहां भोजन करने के बाद अरुण ने अपनी मौसेरी बहन बबीता (19) को बाइक पर बैठाया और मल्हनी बाजार स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां दवा दिलाने के लिए निकले।
दोपहर करीब 1:30 बजे जब अरुण अपनी बाइक से आदमपुर अकबर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही लाइन बाजार थाना प्रभारी सतीश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेजा। दुर्घटना के कारण शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर करीब 45 मिनट तक जाम लगा रहा, जिसे पुलिस ने बाद में बहाल कराया।
सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतकों के परिजनों से तहरीर प्राप्त की जा रही है। ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।