वाराणसी
तेज रफ्तार ट्रक ने तीन महिला मजदूरों को रौंदा, हालत गंभीर
वाराणसी। मंगलवार सुबह वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन महिला सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस वक्त हुआ जब सातोमहुआ गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सफाई कर रही महिलाओं और उनके पास खड़े ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी।
सुबह करीब 9:30 बजे यह दुर्घटना उस समय हुई जब फोरलेन के डिवाइडर पर पौधों की छंटाई और कचरा हटाने का कार्य किया जा रहा था। ट्रैक्टर चालक सुनील ने बताया कि नियमित सफाई के दौरान वाराणसी की दिशा से आ रहा एक बेकाबू ट्रक सीधा ट्रैक्टर और सफाई कर्मियों से टकरा गया।
घटना में भतसार गांव की निवासी निशा देवी, चंदा देवी और लहिया गांव की बिंदू देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को पास के लाइफ लाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
मामले की सूचना मिलते ही बड़ागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष बड़ागांव ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
