मिर्ज़ापुर
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से चार दर्जन भेड़ों की दर्दनाक मौत

चुनार (मिर्जापुर)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के जमुई के पास सुंदरपुर तिराहे पर शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से करीब चार दर्जन भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रात करीब सात बजे हुआ, जिसके बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद भेड़ पालकों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।जानकारी के अनुसार, मीरपुर गांव निवासी रामराज पाल और गिरजा पाल भेड़-बकरियों का पालन करते हैं।
शुक्रवार को गिरजा पाल का बेटा राजकुमार पाल अपनी भेड़ों को जमुई के पास चराने गया था। लौटते समय सुंदरपुर तिराहे पर मीरजापुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी भेड़ों को रौंद दिया और वाराणसी की ओर भाग निकला। हादसे में भेड़ों के शव सड़क पर क्षत-विक्षत होकर बिखर गए, जिसे देख मौके पर भीड़ जुट गई।
सूचना पर कोतवाली प्रभारी रविंद्र भूषण मौर्य मौके पर पहुंचे और मवेशियों के शवों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। भेड़ पालकों ने बताया कि उनकी जीविका का एकमात्र साधन यही भेड़ें थीं, जिनकी मौत से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।