वाराणसी
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर जीजा-साले की मौत
वाराणसी। घने कोहरे ने एक बार फिर जानलेवा रूप दिखाया। वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में देर रात तेज रफ्तार लोडर ट्रक ने बाइक सवार जीजा–साले को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर बिखरे शवों को एकत्र कराया। पंचनामा भरने के बाद शवों और उनके अवशेषों को पॉलिथीन में समेटकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना की खबर पाते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शवों से लिपटकर भोर तक बिलखते रहे।

मृतकों की पहचान जौनपुर जिला के चंदवक थाना क्षेत्र निवासी नितीश राजभर (40) और उनके साले दीपक राजभर (28) के रूप में हुई है। नितीश अपनी ससुराल वाराणसी के जगदीशपुर (चोलापुर) आए थे। बीती रात करीब 10 बजे नितीश अपने साले दीपक के साथ बाजार गए थे और लौटते समय दीपक ने बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए टिसौरा पेट्रोल पंप की ओर मोड़ लिया। इसी दौरान पंप के पास अचानक बाइक मुड़ते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों ट्रक में फंस गए और पहियों के नीचे आ गए। चालक दोनों को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों को तड़पते देखा और पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे।
हादसे की जानकारी मिलने पर चोलापुर पुलिस ने दोनों को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाइक, मोबाइल और दस्तावेजों के आधार पर शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी गई। कुछ ही दूरी पर मौजूद परिजन दोनों के लौटने का इंतजार कर रहे थे; खबर मिलते ही घर में मातम छा गया। परिजनों ने बताया कि दीपक अविवाहित था और उसकी शादी की तैयारी चल रही थी। वह दानगंज बाजार में एक दुकान पर काम करता था और जीजा से गहरे लगाव के चलते उनके साथ गया था। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।
