Connect with us

वाराणसी

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत

Published

on

पति और भांजा घायल

वाराणसी के पहड़िया में मंगलवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंद दिया। हादसे में महिला का पति और भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने ट्रक को घेरकर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने चौकी पर पहुंचकर आक्रोश जताया। पुलिस ने मृतका के घायल पति और भांजा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, वहीं महिला के शव को कब्जे में लेकर परिजनों की तहरीर पर पंचनामा भरा। शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर मोर्चरी हाउस भेजा गया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालपुर थाना क्षेत्र के पहड़िया पांडेपुर मार्ग पर मंगलवार की रात रीना शर्मा अपने पति अजीत शर्मा और भांजे आयुष शर्मा के साथ पांडेपुर गांव स्थित घर जा रही थी। लालपुर थाने के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक करीब से गुजरा, जिसमें रीना की पीठ पर लटकता पर्स उसके कुंडे में फंस गया।

पर्स फंसते ही झटका लगा और रीना और उसके पति सड़क पर गिर पड़े। जबकि भांजा सड़क पर दूसरी तरफ गिर पड़ा। रीना ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गई और उसके सिर के ऊपर से ट्रक गुजर गया। घटना में रीना की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में अजीत शर्मा के सिर और हाथ में गंभीर चोटे आईं वहीं बाइक सवार भांजा आयुष शर्मा भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची लालपुर पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने भांजे आयुष शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया। डॉक्टर ने बताया की अजीत शर्मा का दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया है इसके अलावा शरीर में अन्य चोटें भी आयी हैं।

Advertisement

मृतका के पड़ोसियों ने बताया कि सोनौला, बलुआ चंदौली के मूल निवासी अजीत ने पिछले वर्षों में पांडेपुर गांव में अपना मकान बनवा रखा है। उनके मकान पर चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया था, जिसकी जानकारी होने पर अजीत अपनी पत्नी रीना और भांजे के साथ पांडेपुर गांव स्थित घर जा रहे थे।जल्दी में होने के कारण रीना पर्स को पीठ पर डालकर भूल गई और ट्रक में फंस गया, तभी उनके साथ हादसा हो गया।मृतका की मां अनीता देवी ने लालपुर पुलिस को तहरीर देकर बेटी के शव का पंचनामा भरवाया। चौकी प्रभारी पहड़िया आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार महिला का पर्स चलती ट्रक में फंस जाने के कारण हादसा हो गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa