Connect with us

राष्ट्रीय

तुर्किए से “ऑपरेशन दोस्त” को सफल कर लौटी एनडीआरएफ टीम का गायत्री शक्तिपीठ लंका द्वारा किया गया सम्मान

Published

on

वाराणसी: तुर्किए-सीरिया में आई भीषण भूकम्प आपदा में “ऑपरेशन दोस्त” के तहत राहत-बचाव कार्य को पुरा कर लौटे एनडीआरएफ वाराणसी के बचावकर्मियों का वाराणसी के प्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों एवं आम जन द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है। यह बड़े ही गर्व का विषय है कि हमारी वाराणसी स्थित एनडीआरएफ टीम ने विदेश में जाकर इस त्रासदी के समय लोगों की सेवा कर मानवता का परिचय दिया है।

आज चौकाघाट स्थित 11एनडीआरएफ के मुख्यालय, गौतम बुद्ध भवन में तुर्की में राहत-बचाव अभियान से लौटे जवानों का कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा की उपस्थिति में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार की वाराणसी जिला इकाई, गायत्री शक्तिपीठ, लंका के वरिष्ठ ट्रस्टी डॉ विंध्याचल सिंह के नेतृत्व में सदस्यों द्वारा विभिन्न माध्यमों से सम्मान किया गया। टीम का नेतृत्व कर रहे उप कमांडेंट अभिषेक कुमार राय और जवानों ने बचाव अभियान के अनुभवों को साँझा किया। गायत्री परिवार द्वारा भारतीय संस्कृति “बसुधैब कुटुम्भकम” के सिद्धांत को इस भीषण आपदा के समय मानवता की सेवा कर सार्थक करने के लिए एनडीआरएफ को शुभकामनाएं दी गई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa