अपराध
तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, बताया फोर व्हीलर चोरी करने का तरीका
वाराणसी। रोहनिया पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने तीन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की दो थार गाड़ी के अलावा घटना में प्रयुक्त दो अन्य कारें बरामद की हैं। इसके अलावा पुलिस ने इन चोरों के पास से 6 ईसीएम, 6 इग्नीशन सेट चाभी के साथ, 8 लॉक बीसीएम, 2 वाई फाई राउटर, कटर, फास्टटैग, स्टील प्लेट व चेचिस नम्बर बनाने का फार्मा भी बरामद किया है।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीणा ने बताया कि, यह चोर हाईटेक तरीके से चोरी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में कमाल आसिफ आसनसोल पश्चिम बगांल, राकेश कुमार यादव निवासी रामपुर (कोतवाली नगर) प्रतापगढ और अनिल कुमार यादव निवासी गोडे चवल (कोतवाली नगर) प्रतापगढ़ है।

चोरी की घटना को अनिल कुमार यादव और राकेश कुमार यादव अंजाम देते है। दोनों झारखंड के धनबाद जिले के रहने वाले हैं। दोनों किराया का कमरा लेकर प्रतापगढ़ में रहते है और वाहनों की चोरी करते है। अनिल और राकेश वाहन चोरी करके आसनसोल (पश्चिम बंगाल) के कमाल आसिफ के पास ले जाते है जहाँ, गाड़ी के चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर को मिटा कर दूसरा चेचिस नम्बर मशीन के माध्यम से मार्क कर देता है।
उन्होंने आगे बताया कि,वाराणसी से चोरी थार को भी दोनों दो महीने पहले लेकर कमाल आसिफ के पास गए थे, जहाँ कमाल ने चेचिस और इंजन नम्बर भी बदल दिया ताकि कोई भी गाड़ी के असली नम्बर को जान न सके व गाड़ी के चारो पहियें, स्टेफनी व स्टेयरिंगं को भी बदल दिया एवं यह गाड़ी मैनुअल थी। इसका इंजन व कुछ पार्ट्स को बदल कर कमाल ने उसे आटोमेटिक कर दिया। कमाल ने गाड़ी के बदले अनिल व राकेश को दो लाख रुपये दिया था। अनिल व राकेश यूपी से कई गाड़िया चुरा कर कमाल के पास लेकर गए है, सभी गाड़ियों के चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर व गाड़ियो के कुछ हिस्से-पुर्जी को बदलकर व फर्जी दस्तावेज तैयार करके चोरी की सभी गाड़ियों को अलग-अलग शहरो व राज्यो में बेच देता है।
