अपराध
तीन शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों की नगदी सहित चार मोबाइल बरामद

रिपोर्ट - अंजली मिश्रा
वाराणसी। कैंट जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह के नेतृत्व में टीम ने अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों/वारंटियों की गिरफ्तारी और बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर रविवार को काशी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक (पोल नं0-766/59) के पास से चेकिंग के दौरान चोरी के मामले में वांछित चल रहे तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तलाशी के दौरान तीनों अभियुक्तों के पास से 4 मोबाइल और चोरी के 1 लाख 76 हजार रुपये नगद बरामद किया है।
गिरफ्तार हुए तीनों अभियुक्तों के नाम राजन, नाटे डोम और गुल्लू डोम है। तीनों अभियुक्त वाराणसी के ही रहने वाले हैं। गिरफ्तारी के बाद नियमानुसार कार्यवाही करते हुए तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह, उप निरीक्षक दिवाकर पांडेय, एएसआई धर्मेंद्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार यादव, अनूप सिंह, कांस्टेबल पंकज शर्मा, सुमित सिंह और प्रमोद कुमार यादव शामिल रहे।