अपराध
तीन शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के सामान बरामद
वाराणसी। थाना लालपुर – पांडेयपुर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोरी के तीन अभियुक्तों को सोमवार की रात्रि रिंग रोड स्थित देशी शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की बैटरी बेचने से मिले 4700 रूपये के साथ घटना में प्रयुक्त एक ऑटो बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम कल्लू गुप्ता, राजेश गुप्ता और रमेश पटेल है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि, उन्होंने 2 फरवरी की रात भक्तिनगर गेट नं 1 के पास स्थित महाराजा लॉन के पास खड़ी टोटो में से बैटरी चुरा लिए थे और उसे अपने ऑटो में रख लिए थे, जो घटना में प्रयुक्त हुई थी। बाद में चोरी की गई बैटरी को बेचकर जो पैसा मिला उसमें से आधा खर्च हो गया और शेष 4700 बचे थे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शशि प्रताप सिंह, विजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र मौर्य, कांस्टेबल मनीष तिवारी एवं दिवाकर वत्स (सर्विलांस सेल) शामिल रहें।
