Connect with us

गाजीपुर

तीन माह बाद सकुशल मिली गुमशुदा वृद्धा

Published

on

जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव के समीप, रायपुर-निपरान घाट मार्ग पर एक वृद्ध महिला को भटकते हुए देखे जाने पर स्थानीय निवासी अमन सिंह राठौर, पुत्र भवानीशंकर सिंह (राकेश) ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए महिला को रोका और उनका परिचय जानने का प्रयास किया। महिला रोते हुए अपना नाम भानकुमारी (66 वर्ष), पति बाबू विश्वकर्मा, निवासी छावनी ठठेरा, थाना व तहसील नवागांव, जिला छतरपुर (मध्य प्रदेश) बताने लगीं, लेकिन भाषा की कठिनाई के कारण अमन को पूरी बात समझ में नहीं आ सकी।

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अमन सिंह ने तत्काल पत्रकार विकास सिंह को सूचना दी। विकास सिंह मौके पर पहुंचे और गूगल के माध्यम से छतरपुर कोतवाली से संपर्क किया। पुलिस प्रशासन की मदद से महिला के परिजनों का नंबर प्राप्त कर उनसे संपर्क किया गया। साथ ही, स्थानीय अभयपुर पुलिस चौकी प्रभारी रामकुमार दुबे को भी घटना की जानकारी दी गई।

इसके पश्चात, महिला को जमानियां कोतवाली के महिला हेल्प डेस्क के संरक्षण में सुरक्षित रखा गया। परिजनों से संपर्क होने के बाद, 17 अप्रैल 2025 (वृहस्पतिवार) को महिला का छोटा बेटा बब्लू कोतवाली पहुंचा और पहचान की पुष्टि के बाद मां को सकुशल अपने साथ ले गया।

Advertisement

परिजनों ने बताया कि तीन माह पूर्व भानकुमारी अपने मायके जाने के लिए निकली थीं, लेकिन रेलवे स्टेशन पर गलती से किसी अन्य ट्रेन में सवार हो गईं और तभी से लापता थीं। 15 अप्रैल तक उनका कोई पता नहीं चल पाया था।

भानकुमारी के सकुशल मिलने पर परिजनों ने जमानियां पुलिस प्रशासन व पत्रकार विकास सिंह का हृदय से आभार व्यक्त किया और उनकी त्वरित व संवेदनशील कार्यशैली की सराहना की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page