गाजीपुर
तीन महीने से अटका सड़क निर्माण, जमानियां के लोग परेशान
गाजीपुर और बलिया लोकसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाला डेढगावां से डोहला तक का 6 किलोमीटर लंबा मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। शासन ने इस सड़क की मरम्मत के लिए 84 लाख रुपये स्वीकृत किए थे, लेकिन टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के तीन महीने बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया।
सड़क की खराब हालत के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जब यह मार्ग जलभराव और कीचड़ से भर जाता है। ग्रामीणों को मजबूरी में वैकल्पिक रास्तों से यात्रा करनी पड़ती है। इस समस्या को लेकर वे कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि सात साल पहले इसी सड़क की मरम्मत 80 लाख रुपये की लागत से कराई गई थी, लेकिन कुछ ही दिनों में यह फिर से खराब हो गई थी।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएल गौतम का कहना है कि निर्माण सामग्री की खरीद में देरी के कारण काम अटका हुआ है, लेकिन जल्द ही कार्य शुरू होने का आश्वासन दिया गया है। फिलहाल, जमानियां के लोग इस अधूरी सड़क को लेकर काफी नाराज हैं और जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।