पूर्वांचल
तीन दिवसीय विराट किसान मेले में लोकगायिका ने बांधा समां
कृषि विज्ञान केन्द्र चन्दौली में तीन दिवसीय विराट किसान मेल़े में आकाशवाणी-दूरदर्शन लोकगायिका नीतू चंचल ने कृषि विकास गीत गाकर किसानों मंत्रमुग्ध कर दिया। अपनी गीतों के माध्यम से गायिका ने बताया कि, जैविक खेती करें, पराली न जलायें जैविक खाद का प्रयोग करें एवं मोटे अनाज श्री अन्न उपजायें जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।

उक्त अवसर पर उपकृषि निदेशक,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी चन्दौली,सिंचाई विभाग अभियंता,किसान नेता दीनानाथ श्रीवास्तव तथा सुदूर क्षेत्र से आये किसान,महिलाये उपस्थित रहे।
Continue Reading
