पूर्वांचल
तीन दिवसीय योग शिविर का हुआ शुभारंभ
सोनभद्र। सामाजिक संस्था सोनांचल सेवा मंच के संयोजक के तत्वावधान में योग एवं आयुर्वेद की जानकारी के लिए तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ चित्र गुप्त मंदिर में ओबरा डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर संतोष कुमार सैनी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। योग में आए हुए साधक एवं साधिकाओं को योग के विषय में जानकारी देते हुए सैनी ने कहा की “योग भगाए रोग” से ही सारी बातें स्पष्ट हो जाती हैं की जीवन में योग का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। जीवन अगर स्वस्थ तरीके से जीना है और जीवन का आनंद प्राप्त करना है तो योग एवं आयुर्वेद से जुड़कर के ही प्राप्त किया जा सकता है। जो व्यक्ति सुबह उठने का संकल्प मात्र ले लेता है वह भी स्वस्थ जीवन जीने की कला को सिखने लगता है।

योग वीरेंद्र श्रीवास्तव एवं जितेंद्र सिंह द्वारा योग,प्राणायाम, आसन के साथ साथ आयुर्वेद की विशेष जानकारी दी गई। कार्यक्रम के आयोजक सोनांचल सेवा मंच के संयोजक अशोक कुमार यादव ने कहा कि यह विशेष कैंप जो तीन दिवसीय आयोजित है यह मोटापा, थायराइड एवं शुगर के लिए विशेष रूप से किया गया है , जिसकी स्वास्थ्य की दृष्टि से आवश्यकता महसूस हो रही है , इसका लाभ आम जनमानस को मिल सके । इस संस्था द्वारा प्रयास किया जा रहा है की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि धुरंधर शर्मा रहे।
इस कार्यक्रम में सोनांचल सेवा मंच के कार्यकारी अध्यक्ष नरसिंह त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष संजय अग्रहरी,योगाचार्य अजय पाठक, विपिन कश्यप, खुर्शीद आलम, अनिल जायसवाल,प्रेम शंकर वर्मा,मनोज कुशवाहा, महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती उषा शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीता सिंह ,ममता श्रीवास्तव, ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया साथ ही सैकड़ो की संख्या में योग करने के लिए लोग उपस्थित रहे।
