Connect with us

चन्दौली

तीन दिन लगेगा मेगा शिविर, बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का होगा निराकरण

Published

on

सकलडीहा (चंदौली)। बिजली विभाग द्वारा बिल और बकाया देयों को दुरुस्त कराने के लिए परेशान उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन 17 से 19 जुलाई तक विद्युत मेगा कैंप लगाने जा रहा है, जिसमें उपभोक्ता अपने संबंधित उपकेंद्र पर पहुंचकर पुराने पंजीकरण पर भी बिजली बिलों में गड़बड़ी को ठीक कराकर एकमुश्त समाधान योजना के तहत बकाया बिल में छूट का लाभ उठा सकते हैं।

सकलडीहा डिवीजन के एक्सईएन विपिन कुमार ने रविवार को बताया कि जो लोग बिजली बिल में गड़बड़ी से परेशान हैं, उनकी समस्या के समाधान के लिए 17, 18 एवं 19 जुलाई को खंड स्तर पर मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उनकी शत-प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण इस मेगा कैंप में कर दिया जाएगा।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की तरफ से लगने वाले इस शिविर में नए संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिजली चोरी, राजस्व निर्धारण और बकाया बिल जमा करने से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। शिविर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक लगेगा।

एक्सईएन ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत वर्ष 2024-25 के डिफाल्टर उपभोक्ताओं के लिए यह सुनहरा मौका है। फिर से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है, पहले किया गया रजिस्ट्रेशन ही मान्य होगा। 31 जुलाई, 2025 तक एकमुश्त भुगतान कर सकते हैं। बकाए के साथ एक हजार रुपये या मिलने वाली छूट का दस प्रतिशत जोड़कर भुगतान करना होगा। भुगतान यूपीपीसीएल की वेबसाइट, जनसेवा केंद्र, मीटर रीडर, विद्युत सखी, फिनटेक प्रतिनिधि या कैश काउंटर से जमा कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 के अंतर्गत छूट के लिए पंजीकरण कराया था, लेकिन किसी कारणवश शेष धनराशि जमा नहीं कर पाए, उन्हें पुनः छूट का लाभ दिया जा रहा है। ओटीएस में छूट की अवधि 1 से 31 जुलाई तक ही मान्य है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa