Connect with us

गाजीपुर

तीन दशक बाद बना बहरियाबाद कर्बला नगर लिंक मार्ग, ग्रामीणों में खुशी की लहर

Published

on

गाजीपुर। जिले के बहरियाबाद के कर्बला नगर स्थित लिंक मार्ग का निर्माण करीब तीन दशक बाद पूरा होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। यह लिंक मार्ग पुरानी पोस्ट ऑफिस से शुरू होकर हाजी हैदर अली के मकान तक जाता है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 800 मीटर है। वर्तमान ग्राम प्रधान शहनाज बेगम और प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक उर्फ गुड्डू के प्रयास से इस मार्ग पर खड़ंजा लगवाया गया है।

इस लिंक मार्ग के बन जाने से उत्तर मोहल्ला का कर्बला, मातृ शिशु कल्याण उप-केंद्र, आयुष्मान आरोग्य उप-केंद्र, शीतला जी का मंदिर, राजकीय पशु चिकित्सालय, ग्राम पंचायत सचिवालय और विद्युत उप-केंद्र पर आने-जाने में बड़ी सहूलियत होगी। पहले ग्रामीणों को इस रास्ते से गुजरना मुश्किल होता था क्योंकि वर्षा के दिनों में पूरा मार्ग कीचड़ से भर जाता था और तीन दशक से लोग पक्के मार्ग की राह देख रहे थे।

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान शहनाज बेगम और प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक उर्फ गुड्डू के कार्यों की सराहना की है। उनका कहना है कि ग्राम सभा में जितने भी अधूरे कार्य शेष हैं, उन्हें भी युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है। इस लिंक मार्ग के निर्माण से दक्षिण और उत्तर मोहल्ला के अलावा आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

Advertisement

शुभारंभ अवसर पर हाजी हैदर अली, मोहम्मद मुस्तफा, सरवरी खातून, मकबूल, सुल्तान, असलम, मुन्ना कुरैशी, श्रवण कुमार, दिनेश गुप्ता, फारूक, दिनेश बनवासी, भोला, नफीस अंसारी, अमन अंसारी, इलियास, साहिल अंसारी, संजय गौड़, देवी शरण समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa