गोरखपुर
तिलक समारोह में सात लाख के गहनों की चोरी का खुलासा, आरोपी फरार
गोरखपुर। कोतवाली क्षेत्र के प्रगति मैरिज हाल में आयोजित तिलक समारोह के दौरान लगभग सात लाख रुपये के सोना-चांदी के आभूषणों से भरा बैग चोरी होने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बैग को बरामद कर लिया है, जिसमें सभी आभूषण सुरक्षित मिले हैं। हालांकि घटना को अंजाम देने वाला आरोपी मौका मिलते ही ट्रेन की आड़ लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार 21 नवंबर को तिलक समारोह के दौरान मेहमानों की भीड़ का फायदा उठाकर एक युवक कीमती गहनों से भरा बैग लेकर चंपत हो गया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चोरी की गंभीरता देखते हुए जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर आरोपी की पहचान बाबी सासी के रूप में हुई, जो एक अंतर-राज्यीय गिरोह से जुड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस टीम को जब आरोपी के छिपे होने की सूचना मिली तो 6 दिसंबर को दबिश दी गई। लेकिन पुलिस की हलचल भांपकर आरोपी रेलवे ट्रैक की ओर भाग निकला और अंधेरे का फायदा उठाते हुए किसी गुजरती ट्रेन की आड़ में फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से चोरी में इस्तेमाल बैग बरामद कर लिया, जिसमें सोने की चेन, कंगन, झुमके, अंगूठी समेत चांदी के आभूषण सुरक्षित मिले।
पुलिस ने मामले में संबंधित धाराएँ बढ़ाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा दी हैं। लगातार दबिशें दी जा रही हैं और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।
