वाराणसी
तालाब में विषाक्त पदार्थ डालने से मछलियां मरी

लोहता। थाना क्षेत्र के परजनपुर गांव में बुधवार को किसी शरारती तत्व ने एक तालाब में कोई विषाक्त पदार्थ डाल दिया। जिससे तालाब की काफी मछलियां मर ग ई। तालाब मालिक ने एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है। परजनपुर के शहाबुद्दीन ने बताया की हमारे तालाब में काफी मछलियां थी । जिसमे बुधवार की सुबह कुछ शरारती तत्वों ने कोई विषाक्त पदार्थ डाल दिया। जिससे काफी मछलियां मर ग ई। जिससे हमारा बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने ने बताया की एक नाम जद और तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर थाने में दिया है।
Continue Reading