वाराणसी
तालाब में उतरायी मिली महिला की लाश
महिला के भाई ने जीजा पर लगाया गंभीर आरोप
वाराणसी। जनपद के जंसा थाना क्षेत्र के दिनदासपुर गांव में एक महिला की लाश तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान रेखा देवी (35) पत्नी संजय कुमार के रूप में हुई है।
रेखा देवी बीते 26 फरवरी की रात घर से निकल गई थी, जिसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। शनिवार को गांव के ही एक पशुपालक को तालाब में शव दिखाई पड़ा, जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों को सूचना दी गई।
महिला के भाई कैलाश का आरोप है कि मोबाइल किस्त को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था, जिसके दौरान संजय ने रेखा को पीटा था। पुलिस को एक वीडियो फुटेज भी मिला है, जिसमें रेखा ने आत्महत्या की बात कबूलते हुए कहा कि वह आर्थिक स्थिति खराब होने और लड़का न होने के कारण दुखी थी।
मृतका की चार बेटियां हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि अगर किसी की ओर से शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।