गाजीपुर
तहरीर के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, पुलिस पर अभद्रता का आरोप
दुल्लहपुर (गाजीपुर)। जफरपुर गांव के निवासी संदीप कनौजिया ने तीन दिन पूर्व आरोप लगाया कि उसे पंच से मारकर घायल करने तथा तहरीर दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और उसे गाली देकर थाने से भगाया। पीड़ित ने बताया कि तीन माह पहले के एक मामूली कहासुनी विवाद में उसे निशाना बनाया गया था। सोमवार को तीन लोगों द्वारा उसे पंच तथा लात से हमला कर, चेहरे और सिर पर चोट पहुंचाई गई।
घटना उसी दिन तब हुई जब संदीप टिकट बनवाने दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ रहा था। अमन पटेल और उसके दो साथियों ने मुंह बांध कर पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए हमला किया और तुरंत भाग गए। पीड़ित ने उसी दिन तहरीर दर्ज कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की, परन्तु दो दिनों तक कोई कदम नहीं उठाया गया। जब जानकारी के लिए थाने पर पहुंचा तो उसे गाली देते हुए भगाया गया।
इस स्थिति से असंतुष्ट होकर संदीप कनौजिया ने सीओ भुड़कुड़ा चोब सिंह से आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसओ केपी सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ तहरीर मिली थी, लेकिन बोर्ड की परीक्षा चलने के कारण कार्रवाई में दो दिन की देरी हुई है।