गोरखपुर
तरकुलही में सड़क पर बह रहा गंदा पानी, दर्जनों गांवों के लोग परेशान
समाधान नहीं निकाल पा रहे जिम्मेदार
गोरखपुर। जनपद के भटहट ब्लाक अंतर्गत तरकुलही गांव में सड़क पर गंदा पानी बहने से हालात बद से बदतर हो गए हैं। नालियों की समुचित व्यवस्था न होने और जलनिकासी बाधित रहने के कारण घरों का दूषित पानी सीधे मुख्य सड़क पर फैल रहा है। इससे न सिर्फ तरकुलही, बल्कि आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह समस्या कई महीनों से बनी हुई है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। सड़क पर गंदा पानी और कीचड़ जमा होने से राहगीरों, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को रोजाना परेशानी उठानी पड़ रही है। दोपहिया और चारपहिया वाहन फिसलने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
ग्रामीणों का कहना है कि गंदे पानी की वजह से भारी दुर्गंध फैल रही है, जिससे आसपास के घरों में रहना मुश्किल हो गया है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद अब तक स्थायी समाधान नहीं हो सका है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत स्तर से लेकर संबंधित विभागों तक कई बार अवगत कराया गया, लेकिन नाली निर्माण और जलनिकासी की ठोस व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है। जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आकर निरीक्षण तो करते हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन और ब्लॉक प्रशासन से मांग की है कि तरकुलही गांव में तत्काल प्रभाव से नाली निर्माण, सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था कराई जाए, ताकि सड़क पर बह रहे गंदे पानी से निजात मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे। अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेकर ग्रामीणों को राहत दिलाता है।
