गोरखपुर
ड्राइविंग लाइसेंस में त्रुटि सुधार को लेकर अवनीन्द्र यादव का वैधानिक सत्यापन
तकनीकी गलती से बदला पिता का नाम, दस्तावेज़ी प्रमाणों से सत्यापन सफल
गोरखपुर। जनपद के खजनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजुरी महदेया, पोस्ट खजुरी निवासी अवनीन्द्र यादव पुत्र रामजनम यादव के अभिलेखों के वैधानिक सत्यापन का मामला सामने आया है। अवनीन्द्र यादव का आधार कार्ड संख्या 597038796005 में पिता का नाम रामजनम यादव दर्ज है, जो पूर्णतः सही है। उनके शैक्षिक प्रमाणपत्रों में भी पिता का नाम रामजनम यादव ही अंकित है।

हालांकि, त्रुटिवश उनके ड्राइविंग लाइसेंस में पिता का नाम “रामजन्म” दर्ज हो गया, जिससे अभिलेखीय असंगति उत्पन्न हुई। इस संबंध में शिक्षा प्रमाणपत्र, नोटरी सत्यापन तथा ग्राम प्रधान द्वारा जारी प्रमाण-पत्रों के माध्यम से पुष्टि की गई कि अवनीन्द्र यादव वैधानिक रूप से रामजनम यादव के पुत्र हैं।

ग्राम, पोस्ट, आधार विवरण तथा जाति अभिलेखों के आधार पर किए गए सत्यापन में तथ्य पूर्णतः सही पाए गए। संबंधित दस्तावेजों से यह स्पष्ट है कि नाम में हुई त्रुटि मात्र तकनीकी है, जिसे सुधार योग्य माना गया है। प्रशासनिक स्तर पर सत्यापन के उपरांत अवनीन्द्र यादव की पहचान और पितृत्व संबंधी विवरण विधिसम्मत रूप से प्रमाणित किए गए हैं।
