मुम्बई
डोंबिवली में चायनीज स्टॉल पर सिलिंडर फटने से नौ घायल
मुंबई से सटे कल्याण में कुछ दिन पहले डोंबिवली एमआईडीसी की केमिकल कंपनी में हुए धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसके 6 दिन वाद डोंबिवली के टंडन रोड पर चाइनीज स्टॉल पर आग लगने के वाद सिलिंडर ब्लास्ट हुआ है। धमाके से स्टॉल खाक हो गया है, वहीं 9 लोग झुलस गए हैं। घायलों में साईनाथ पूचलकर, अमित जटाकर, सतीश कासलकर, राजू राजभर, अरुण अहिरे, दिनेश शेठ, जगदीश अरद, साधन पवार और विजय दास हैं।
जानकारी के अनुसार, डोंबिवली में टंडन रोड पर सिद्धि चाइनीज नाम का अवैध स्टॉल था। स्टॉल पर बुधवार शाम करीव साढ़े 5 बजे आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की। आग बुझाने के दौरान ही सिलिंडर फट गया, जिससे 9 लोग झुलस गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर है। यह चाइनीज स्टॉल अवैध था। उनके पास अग्निशमन की अनुमति नहीं थी और न ही सुरक्षा की कोई व्यवस्था थी। यह स्टॉल भीड़भाड़ इलाके में था। कल्याण- डोविवली मनपा क्षेत्र में ऐसे कई स्टॉल हैं, जिन पर मनपा की तरफ से कभी कार्रवाई होती है।