पूर्वांचल
डॉ. संगीता बलवंत के प्रयास से गुर्दा रोग पीड़ित को मिली मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 1.90 लाख की सहायता
सैदपुर (गाजीपुर)। छठ के पावन पर्व पर रामपुर माझा गांव के निवासी राधेश्याम बिंद को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 1 लाख 90 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। यह सहायता उनके गंभीर गुर्दा रोग के इलाज में सहयोग प्रदान करेगी। श्रीराधेश्याम (पुत्र दीप चंद्र बिंद) लंबे समय से इस रोग से जूझ रहे हैं और वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
राधेश्याम बिंद की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है जिसके कारण परिवार उनके इलाज के भारी खर्च का वहन करने में असमर्थ था। राज्य सभा सांसद डॉ. संगीता बलवन्त द्वारा जिलाधिकारी गाजीपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय में उनकी आर्थिक मदद की अपील की गई थी। इस सहायता से अब राधेश्याम के इलाज में आर्थिक संबल प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के माध्यम से जरूरतमंदों को समय-समय पर दी जाने वाली यह सहायता गरीब परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा साबित हो रही है।