गाजीपुर
डॉ. विजयानन्द को अखिल भारतीय अटल बिहारी वाजपेयी पुरस्कार

गाजीपुर। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जिले के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विजयानन्द को उनकी पुस्तक ‘कोरोना तथा अन्य कविताएं’ के लिए अटल बिहारी वाजपेयी अखिल भारतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाएगा।
मनिहारी क्षेत्र के बखरा निवासी डॉ. विजयानन्द की यह पुस्तक हिंदुस्तानी अकादमी से प्रकाशित हुई है। यह जानकारी अकादमी के निदेशक विकास दवे ने दी। बता दें कि डॉ. विजयानन्द को 2019 में हिंदुस्तानी अकादमी का भारतेंदु हरिश्चंद्र सम्मान भी मिल चुका है। डॉ. विजयानन्द की उपलब्धियों पर वैश्विक हिंदी महासभा, अखिल भारतीय हिंदी परिषद सहित विभिन्न साहित्यिक संगठनों और साहित्यकारों ने उन्हें बधाई दी है।
डॉ. विजयानन्द का साहित्यिक योगदान
डॉ. विजयानन्द ने हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं में अब तक 85 पुस्तकें लिखी हैं। वे कई महत्वपूर्ण साहित्यिक और शैक्षणिक संस्थाओं में सचिव, महामंत्री, निदेशक, और अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में वे वैश्विक हिंदी महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।