वाराणसी
डॉ. राहुल को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

मिर्जामुराद (वाराणसी)। उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ के 36वें स्थापना दिवस पर आयोजित वैज्ञानिक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर, वाराणसी के युवा कृषि वैज्ञानिक डॉ. राहुल सिंह को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया।
डॉ. राहुल सिंह को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं 1.10 लाख रुपए का चेक उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा मिला। इससे पहले डॉ. राहुल सिंह महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, चौक माफी, पीपीगंज, गोरखपुर के केंद्र पर कृषि प्रसार वैज्ञानिक के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने इस कृषि विज्ञान केंद्र की दशा और दिशा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई।
उनके समय में किसान और कृषि से संबंधित उत्पादों का प्रचार-प्रसार बहुत जोरों पर हुआ। परिणाम देखने को मिल गए थे। डॉ. राहुल कुमार सिंह को इससे पहले बेस्ट केवीके वैज्ञानिक पुरस्कार तथा कई आईसीएआर के पुरस्कारों सहित काशी में आयोजित जी-20 सम्मेलन में योगदान के लिए कई प्रशस्ति पत्र मिल चुके हैं।
डॉ. राहुल सिंह के तीन पेटेंट, सत्तर शोध पत्र, चार किताबें तथा सैकड़ों हिंदी एवं अंग्रेजी के आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं एवं दस से ज्यादा परियोजनाओं में अपना योगदान दे चुके हैं। आचार्य नरेंद्र देव विश्वविद्यालय, अयोध्या से परास्नातक के दौरान डॉ. राहुल सिंह प्रसार विभाग के गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे एवं पीएचडी की पढ़ाई के दौरान डॉ. राहुल सिंह को विज्ञान एवं तकनीकी विभाग, भारत सरकार द्वारा इंस्पायर फेलोशिप भी मिल चुकी है।