आजमगढ़
डॉ. रत्नप्पा कुंभार की जयंती पर भव्य समारोह

अतरौलिया (आजमगढ़)। विधानसभा के देऊरपुर स्थित एक मैरिज हाल में अखिल भारतीय प्रजापति कुम्हार महासभा के तत्वावधान में डॉ. रत्नप्पा कुंभार की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रवक्ता रामविलास प्रजापति ने कहा कि डॉ. रत्नप्पा कुंभार ने समाज को सम्मान दिलाने के साथ ही संविधान निर्माण और स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान दिया। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम ऐसे महान व्यक्तित्व की जयंती पर एकत्र हुए हैं।
समारोह में बतौर मुख्य वक्ता अतरौलिया के विधायक डॉ. संग्राम यादव ने कहा कि इस आयोजन में शामिल होना गौरव की बात है। उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों और मजदूरों की अनदेखी की जा रही है। कृषि प्रधान देश में यदि किसानों को खाद-बीज जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलेंगी, तो विकास का सपना अधूरा रहेगा।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल प्रजापति ने कहा कि हमारे समाज ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन आज की नीतियां गरीबों को शिक्षा से दूर कर रही हैं। सरकारी स्कूलों का बंद होना इसका साफ उदाहरण है।
आयोजक मंगेश प्रजापति ने सभी आगंतुकों का आभार जताया और कार्यक्रम का संचालन अरविंद प्रजापति ने किया। इस मौके पर लालचंद, सुरजीत, अम्बिका, जयनाथ, हरिलाल, हौसिला प्रसाद प्रजापति समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।