गोरखपुर
डॉ. त्र्यंबक ने सेरेब्रल पॉलसी से पीड़ित बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन
गोरखपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. त्र्यंबक पांडे का जन्मदिन आज रुद्रांश फिजियोथैरेपी एंड चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर पर सेरेब्रल पॉलसी से पीड़ित बच्चों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। केक काटकर बच्चों के बीच खुशियाँ बाँटने का यह अनोखा आयोजन सभी को भावुक कर गया। कार्यक्रम में परिषद के जिला प्रभारी दुर्गेश मिश्र एवं जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने डॉ. त्र्यंबक पांडे को शॉल पहनाकर सम्मानित किया।
जिला प्रभारी दुर्गेश मिश्र ने कहा “डॉ. त्र्यंबक पांडे समाज के उन बच्चों को नई रोशनी देने का काम कर रहे हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा देखभाल और सहयोग की आवश्यकता होती है। उनका जन्मदिन बच्चों के बीच मनाना मानवता की मिसाल है।”

जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा “समाज सेवा ही असली सेवा है, और डॉ. पांडे जिस निष्ठा से विकलांग व विशेष बच्चों की देखरेख कर रहे हैं, वह प्रशंसनीय है। परिषद उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी।”
डॉ. त्र्यंबक पांडेय ने कहा कि, “इन बच्चों की मुस्कान ही मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है। जन्मदिन जैसे पलों को इनके साथ मनाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं हर संभव प्रयास करूँगा कि इन बच्चों को बेहतर और स्वावलंबी जीवन मिल सके।”
कार्यक्रम में डॉ. अंजली पांडेय, कल्पना गुप्ता, ओंकार नाथ पांडेय, प्रियंका मिश्रा, कमलेश मिश्रा, रुद्रांश, धैर्य, लड्डू, रानी सिंह, दीक्षा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
