वाराणसी
डॉ. अनुराग टंडन द्वारा डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में शिकायत दर्ज, सपाइयों में आक्रोश
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी, सांसद डिंपल यादव पर नेत्र चिकित्सक डॉ. अनुराग टंडन द्वारा सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस संबंध में सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी से बात कर चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विष्णु शर्मा ने कहा कि एक चिकित्सक का इस तरह से सार्वजनिक मंच पर अमर्यादित टिप्पणी करना अत्यंत निंदनीय है और समाजवादी पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार सबको है, लेकिन किसी सार्वजनिक व्यक्ति या महिला जनप्रतिनिधि के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग अस्वीकार्य है।सपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को इस प्रकरण पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग रखी।
उनका कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मामले पर सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि अब तक इस संबंध में कोई लिखित प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। प्रार्थना पत्र मिलने पर नियमानुसार जांच कर जवाब दिया जाएगा।
