Connect with us

पूर्वांचल

डॉ. अंबेडकर का संविधान सामाजिक समानता और न्याय का सबसे शक्तिशाली औजार : डॉ. शिवकुमार पटेल

Published

on

कांग्रेस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित की विचार गोष्ठी

मिर्जापुर। मिर्जापुर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज कांग्रेस कार्यालय पर बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कार्यवाहक जिला अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार पटेल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. शिवकुमार पटेल ने बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “डॉ. अंबेडकर का संविधान देशवासियों के लिए सामाजिक समानता, न्याय और अधिकार की भावना से प्रेरित सबसे शक्तिशाली औजार है और मैं इस संविधान की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहूंगा।”

विचार गोष्ठी में राजन पाठक (कार्यवाहक शहर अध्यक्ष), दीप चंद्र जैन, गुलाब चंद्र पांडे, राजधार दुबे, कमलेश दुबे, रमेश प्रजापति, मनीष दुबे, सुधाकर चमार, जनार्दन पाठक, राम लखन मास्टर, संजय कुमार, नरेंद्र भारती, संतोष यादव, लव कुश भारतीय, संदीप तिवारी, छोटू चौबे, विजय दुबे, अशोक गुप्ता, रितेश मिश्रा, मोहित दुबे, संदीप पटेल, विनोद पटेल, रोशन अंसारी, आकाश सोनकर, रवि शंकर तिवारी, उज्जवल श्रीवास्तव, राजू भारती, सरोज कुमार, सचिन पटेल, विनय मौर्य, संतोष दुबे, प्रमोद पांडे, अजय पटेल, दिनेश पटेल, और सुरेश भारती समेत कांग्रेस के कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa