Connect with us

मनोरंजन

डॉक्टर ने कहा अनपढ़ गंवार, सामंथा ने किया पलटवार

Published

on

रिपोर्ट – शशिकांत सिंह

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही सोशल मीडिया पर वायरल इंफेक्शन के इलाज के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड नेबुलाइजेशन करने की सलाह दी थी, जिसके कारण वह मुश्किल में फंस गई हैं। एक डॉक्टर ने सामंथा को ‘अनपढ़ और गंवार’ बता दिया और साथ ही उन्हें जेल भेजने तक की सलाह दे डाली। इस डॉक्टर का नाम डॉ. एबी फिलिप्स जो ‘द लिवर डॉक’ के नाम से चर्चित है। इस पर सामंथा रूथ का भी जवाब आया है।

दरअसल सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। जिसमें बताया था कि, वायरल इंफेक्शन के इलाज के लिए दवाई के बजाय नेबुलाइजर में हाइड्रोजन पेरोक्साइड और डिस्टिल्ड वॉटर का इस्तेमाल करना चाहिए। यह मिक्सचर जादू की तरह काम करता है। जब तक जरूरत न हो, तब तक दवाइयों के इस्तेमाल से बचना चाहिए।

डॉ. एबी फिलिप्स ने सामंथा को बताया ‘गंवार और अनपढ़’

एक्ट्रेस सामंथा‌ रूथ की ऐसी सलाह देख डॉ. एबी फिलिप्स ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि, सामंथा को मेडिकल और साइंस की कोई समझ नहीं है। वह अनपढ़ और गंवार हैं। डॉ. एबी फिलिप्स ने पोस्ट में एलर्जी फाउंडेशन ऑफ अमेरिका की चेतावनियों का भी हवाला दिया और बताया कि हाइड्रोजन पेरोक्साइड को सूंघने से क्या खतरा हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की हरकतें करने या हेल्थ को खतरे में डालने पर जेल की सजा हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

Advertisement

इस पूरे मामले पर सामंथा रुथ ने रिएक्ट किया। उन्होंने अपने बारे में सफाई देते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “मैंने पिछले कुछ महीने से अलग-अलग दवाएं ली हैं। जिस दवा की सलाह मैंने दी है, खुद उसका इस्तेमाल किया है। मुझे विश्वास है कि मैंने जो सलाह दी है, वो दूसरों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है। मैं इतनी बेवकूफ नहीं कि किसी इलाज की पुरजोर वकालत करूं। मैंने जो सुझाव दिया, उसके पीछे मेरी मंशा साफ थी। मैंने पिछले कुछ साल में जो कुछ झेला और सीखा है, उसके कारण सिर्फ अच्छे इरादे से सलाह दी थी। खासकर इसलिए क्योंकि इलाज आर्थिक रूप से थका देने वाला हो सकता है और कई लोग इसका खर्च उठा पाने में सक्षम नहीं होते।

आखिरकार, हम सभी मार्गदर्शन करने के लिए शिक्षित डॉक्टरों पर निर्भर हैं। इस इलाज का सुझाव मुझे एक हाइली क्वालिफाइड डॉक्टर ने दिया था, जो एमडी हैं, जिन्होंने 25 वर्षों तक डीआरडीओ में सेवा की है। इस जेंटलमेन ने मुझ पर अपने शब्दों से वार किया है। मैं जानती हूं कि उन्हें मुझसे ज्यादा मालूम है, पर उन्हें अपनी भाषा को सिंपल और सरल रखना चाहिए था।”

सामंथा रूथ ऑटो इम्यून कंडीशन (मायोसिटिस) से पीड़ित है। यह एक त्वचा रोग है। यह बीमारी मांसपेशियों में दर्द के साथ-साथ कई अन्य समस्याओं‌ का कारण बनती है। वह कई महीनों से इस बीमारी का इलाज करा रही हैं। इसीलिए वह अभिनय क्षेत्र से‌ दूर हो गईं। लेकिन, कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह दोबारा काम शुरू करने जा रही हैं।

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस सामंथा बॉलीवुड स्टार वरुण धवन के साथ वेब सीरीज ‘सिटाडेलः हनी बन्नी’ में नजर आएंगी। यह वेब सीरीज जल्द ही दर्शकों के सामने आएगी।’सिटाडेल हनी बन्नी’ रूसो ब्रदर्स की आगामी वेब सीरीज सिटाडेल का भारतीय संस्करण है। ‘सिटाडेल’ की मूल सीरीज में प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन ने अभिनय किया था। भारतीय संस्करण में सामंथा और बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन हनी और बनी की भूमिका में नजर आएंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page