Connect with us

मिर्ज़ापुर

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया पृथ्वी दिवस

Published

on

छात्रों ने रैली, पोस्टर मेकिंग, नृत्य-नाटिका से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मिर्जापुर। “आने वाली पीढ़ी अगर है प्यारी, तो पृथ्वी को बचाना हमारी है जिम्मेदारी”—इसी जोशीले नारे के साथ डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मंगलवार को ‘अर्थ डे’ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना और पृथ्वी को संरक्षित रखने का संदेश देना रहा।

प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में छात्रों ने ‘पृथ्वी दिवस 2025’ की थीम “हमारी शक्ति, हमारा ब्रह्मांड है” को केंद्र में रखते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पृथ्वी के सम्मान का संदेश दिया। इसके तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने जनमानस से पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

Advertisement

इस अवसर पर बच्चों द्वारा पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, नृत्य-नाटिका और गायन की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। बच्चों के मार्गदर्शन हेतु विद्यालय की प्रधानाचार्या मिट्ठू बनर्जी, उप प्रधानाचार्या प्रेरणा आशीष तिवारी, शिक्षिका अर्पिता मुखर्जी, शिक्षक राजेश राठौर समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

विद्यालय की निर्देशिका अपराजिता सिंह ने बच्चों को शपथ दिलाई कि वे पृथ्वी को हरा-भरा और स्वच्छ बनाए रखने हेतु पेड़ लगाने, पानी बचाने व प्रकृति की नि:शुल्क देन का सम्मान करने का संकल्प लें। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि हम धरती पर हो रहे दोहन को नहीं रोकते और वातावरण को संरक्षित नहीं करते, तो भविष्य संकट में पड़ सकता है। कार्यक्रम का समापन छात्रों द्वारा प्रकृति संरक्षण हेतु लिए गए संकल्प और जोरदार नारों के साथ हुआ।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa