Connect with us

चन्दौली

डैडीज़ इंटरनेशनल स्कूल ने बच्चों के सर्वांगीण विकास, अनुशासन और आधुनिक शिक्षा को दी है प्राथमिकता: डॉ. विनय प्रकाश

Published

on

चंदौली का गौरव – Daddy’s International School को मिला ग्लोबल अवार्ड

चंदौली। डैडीज़ इंटरनेशनल स्कूल बिशुनपुरा ने शिक्षा जगत में एक और उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय को “उत्तर प्रदेश बिज़नेस ग्लोबल अवार्ड 2025” से नवाज़ा गया। सोमवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान विद्यालय को Best Performing School / Educational Excellence श्रेणी में प्रदान किया गया। विशेष बात यह रही कि यह पुरस्कार बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री भूमिका चावला के द्वारा विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर, एडवोकेट डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव को प्रदान किया गया।

डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि, “यह उपलब्धि हमारे पूरे विद्यालय परिवार, शिक्षकों और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। Daddy’s International School का लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी विश्वस्तरीय शिक्षा प्राप्त हो, ताकि बच्चे राष्ट्र निर्माण व समृद्धि में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। विद्यालय की इस उपलब्धि पर शिक्षकों सहित छात्रों में हर्ष व्याप्त है।”

इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक डॉ. विनय प्रकाश तिवारी ने कहा कि, “यह सम्मान हमारे विद्यालय परिवार की वर्षों की मेहनत और लगन का परिणाम है। Daddy’s International School ने हमेशा बच्चों के सर्वांगीण विकास, अनुशासन और आधुनिक शिक्षा को प्राथमिकता दी है। हमारा सपना है कि गाँव-गाँव के बच्चे भी विश्वस्तरीय शिक्षा पाएँ। यह अवार्ड हमें और भी ज़िम्मेदार बनाता है कि हम शिक्षा के हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छुएँ और चंदौली ही नहीं, पूरे प्रदेश का नाम रोशन करें।”

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page