शिक्षा
डी. फार्मा प्रवेश का अंतिम अवसर: सूर्या और एसआर कॉलेज में चौथे राउंड की काउंसलिंग 21 से 23 तक
संत कबीर नगर। जनपद के प्रमुख फार्मेसी शिक्षण संस्थानों सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी मीरगंज और एसआर हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज नाथनगर में डी. फार्मा (डिप्लोमा इन फार्मेसी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश का चौथा और अंतिम चरण शुरू होने जा रहा है। यह काउंसलिंग प्रक्रिया 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।
दोनों संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया अपनी अंतिम गति पर है, क्योंकि अब तक लगभग 90% सीटें फुल हो चुकी हैं। यह आखिरी मौका उन छात्र-छात्राओं के लिए है जो अभी तक डी. फार्मा में अपना प्रवेश सुनिश्चित नहीं कर पाए हैं।
नामांकन प्रक्रिया तेज
बची हुई सीमित सीटों पर नामांकन प्रक्रिया काफी तेज हो गई है। जनपद के इन दोनों पैरामेडिकल कॉलेजों ने पिछले वर्षों में शानदार परिणाम देकर छात्र-छात्राओं को करियर में आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कॉलेज कोड लॉक कर प्रवेश सुनिश्चित करें
विद्यालय के एमडी डॉ. उदय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन भी इच्छुक छात्र-छात्राओं ने अभी तक अपना प्रवेश सुनिश्चित नहीं किया है, वे जल्द से जल्द कॉलेज कोड लॉक करते हुए डी. फार्मा पाठ्यक्रम में अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं।
डी. फार्मा का महत्व
डी. फार्मा का यह डिप्लोमा स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक उज्ज्वल भविष्य प्रदान करता है, और इन प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाने का यह अंतिम अवसर है।
