खेल
डीसी ने राजस्थान को चखाया हार का स्वाद, सैमसन की पारी नहीं दिखा पाई चमत्कार
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दिल्ली बनाम राजस्थान के मुकाबले में रोमांचक मैच देखने को मिला जिसमें दिल्ली की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 201 रन ही बना सकी।
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी डीसी ने तेज शुरुआत की। पोरेल और मैकगर्क ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन स्कोरबोर्ड पर लगाया। अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों में 65 रन और जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 20 गेंद पर 50 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से टीम को काफी मजबूती मिली। राजस्थान के लिए आर अश्विन ने 3 जबकि ट्रेंट बोल्ट, यजुवेंद्र चहल और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाया।
दिल्ली कैपिटल्स के दो खिलाड़ी रनआउट हुए। शाई होप (1) का बल्ला नहीं चला। पोरले ने अक्षर पटेल (15) के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 और कप्तान ऋषभ पंत (15) के संग चौथे विकेट के लिए 34 रन की पार्टनरशिप की। पोरले ने 13वें ओवर में अपना विकेट गंवाया। ट्रिस्टन स्टब्स की पारी ने (20 गेंदों में 41 रन) दिल्ली को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने गुलबदीन नईब (19) के साथ छठे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। रासिख दार सलाम ने 9 रन जोड़े। कुलदीप यादव 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की खराब शुरुआत हुई। यशस्वी जायसवाल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने से टीम के अन्य खिलाड़ियों को झटका लगा। क्रिकेट फैंस को भी इस मैच में यशस्वी से काफी उम्मीदें थी। इसके बाद, जोस बटलर (19) और सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। रियान पराग (27) बड़ी पारी नहीं खेल सके। सैमसन ने शुभम दुबे (25) के संग चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की।
सैमसन ने 46 गेंदों में 86 रनों की दमदार पारी खेली। संजू सैमसन के आउट होते ही दिल्ली कैपिटल्स हावी हो गई। अन्य बल्लेबाजों में रोवमैन पॉवेल (13), डेब्यूटेंट डोनोवन फरेरा (1) और रविचंद्रन अश्विन (2) कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। राजस्थान को आखिरी ओवर में 29 रन की जरूरत थी। दिल्ली की ओर से मुकेश, खलील अहमद और कुलदीप ने 2-2 विकेट झटके। तो वहीं अक्षर पटेल और रासिख सलाम ने 1-1 विकेट हासिल किया।